नई दिल्ली, अगस्त 4 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि फिर एक बार शाह परिवार और कोठारियों के बीच माहौल में कड़वाहट भरती नजर आएगी। अनुपमा जब अपनी टीम को थोड़ा मायूस देखेगी तो जस्सी से इस बारे में पूछेगी, तब जस्सी अनुपमा को बताएगी कि कैसे पराग कोठारी ने पैसों के दम पर ऑर्गनाइजर्स के साथ सौदा कर लिया है और अब उन्हें प्रैक्टिस करने के लिए स्टेज पर नहीं जाने दिया जा रहा है। अनुपमा को जब यह बात पता चलेगी तो उसकी आंखें फटी रह जाएंगी।अनुपमा के सामने आई नई चुनौती अब देखना यह होगा कि अनुपमा इस सिचुएशन को किस तरह हैंडल करेगी। उधर कोठारी मेंशन में भी अंश और प्रार्थना की शादी को लेकर तनाव बढ़ता नजर आएगी। एक तरफ जहां ख्याति और वसुंधरा इस शादी के सख्त खिलाफ हैं और उन्हें गौतम का सपोर्ट मिल रहा है, वहीं ...