नई दिल्ली, मार्च 8 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कन्यादान की बात को लेकर शाह और कोठारी परिवार के बीच नोकझोक होगी। काफी देर तक झिकझिक करने के बाद फाइनली सभी इस बात पर राजी हो जाएंगे कि राही का कन्यादान अनुपमा ही करेगी। दरअसल कोठारी परिवार चाहता है कि कोई जोड़ा ही राही का कन्यादान करे और उस हिसाब से बा-बापूजी का कन्यादान करना ठीक रहेगा, लेकिन राही इस बात की खिलाफत करेगी और प्रेम भी उसका पूरा साथ देगा। आखिरकार कोठारी परिवार भी इस बात पर राजी हो जाएगा कि कन्यादान अनुपमा करेगी। लेकिन शादी पर अनुपमा अपनी बेटी को एक और तोहफा देगी।अनुपमा देगी बेटी राही को वेडिंग गिफ्ट रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि गौतम जब अपनी पत्नी प्रार्थना ...