नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा अपनी पोती परी के लिए कोठारी परिवार से लड़ती नजर आएगी। वसुंधरा कोठारी किसी भी सूरत में अनुपमा की बेटियों से छुटकारा पाने और शाह परिवार से अपने सारे रिश्ते खत्म करने के बहाने ढूंढती रहती है। अब परी की एक छोटी सी गलती को उसने इतना तूल दे दिया है कि नौबत तलाक तक आ पहुंची है। वसुंधरा की जिद का असर बाकी परिवार पर भी आ रहा है।अनुपमा का चढ़ेगा पारा, वसुंधरा से भिड़ेगी पराग कोठारी से लेकर मीता तक को समझाने की बजाए वसुंधरा हर वक्त परी की गलतियां गिनाने में लगी रहती है जिससे बात सुधरने की बजाए बिगड़ती जा रही है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि वसुंधरा कोठारी जब तलाक की बात कहेगी कि परी की तबीयत बिगड़ने लगेगी। व...