नई दिल्ली, मई 20 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। बेखौफ होकर किसी से भी भिड़ जाने वाली अनुपमा को दर्द तब होता है जब बात उसके अपने परिवार पर आ जाती है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा कोठारी मेंशन में जाकर गौतम गांधी को छठी का दूध याद दिला देगी। प्रोमो में दिखाया गया है कि वह गौतम का कॉलर पकड़कर उसे दीवार के किनारे खड़ा कर देगी और उसे जमकर लताड़ेगी। प्रोमो वीडियो में अनुपमा को गौतम को धमकाते हुए दिखाया गया है।गौतम पर शेरनी बन दहाड़ेगी अनुपमा प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा पूरे कोठारी परिवार के सामने गौतम गांधी का कॉलर पकड़ लेगी और उससे कहेगी, "अभी तक तो शेरनी ने सिर्फ पंजा मारा है, लेकिन अगर मेरे बच्चों की तरफ आंख उठाकर भी देखा ना तो....।" यह कहते हुए अन...