नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अनुपमा ने अपनी बेटी राही की परवाह नहीं करते हुए कोठारी परिवार के खिलाफ जाने और राघव का साथ देने का फैसला किया है। रविवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा राघव के सामान से पंखुड़ी की तस्वीर निकालेगी और उसे यशदीप की भेजी तस्वीर से मिलाकर देखेगी। अनुपमा समझ जाएगी कि पंखुड़ी जिंदा है और राघव सच बोल रहा था। वह जाकर राघव को सब सच बता देगी और उसके बाद राघव उससे मदद मांगेगा।पराग-वसुंधरा से अनुपमा की टक्कर पहले तो अनुपमा चुप हो जाएगी लेकिन फिर राघव कहेगा कि जो परिवार अपने दामाद के साथ इतना गलत कर सकता है, सोचिए वो अपनी बहू के साथ क्या कर सकता है? अनुपमा इसके बाद कोठारी मेंशन पहुंचकर पंखुड़ी वाला सच सबके सामने खोलने का फैसला करेगी। पराग क...