नई दिल्ली, जून 29 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा के नए नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि किसी तरह भारती की जान तो बच जाएगी, लेकिन जब अनुपमा और जसप्रीत उससे मिलने जाएंगी तो एक हैरतअंगेज बात पता चलेगी। अनुपमा और जसप्रीत उसके पास बैठी होंगी जब भारती अपना पांव मोड़ने की कोशिश करेगी और उसके पांव में जोर का दर्द होगा। वह अपने पैर को मोड़ भी नहीं पा रही होगी। अनुपमा और जसप्रीत घबरा जाएंगी और डॉक्टर को बुलाएंगी।भारती के इलाज के लिए चाहिए होंगे पैसे डॉक्टर आकर अनुपमा और जसप्रीत को बताएगा कि भारती को कुछ न्यूरोलॉजिकल दिक्कत हुई है जिसकी वजह से उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर बताएगा कि भारती की इस समस्या का इलाज करने के लिए 55 लाख रुपये की जरूरत होगी। लेकिन अब चुनौती यह है कि यह पैसा कहां से आए? अनुपमा हॉस्पिटल क...