नई दिल्ली, मार्च 1 -- रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल 'अनुपमा' में राही के सगे पिता की एंट्री हाल ही में काफी चर्चा में रही है, लेकिन खबरों की मानें तो मेकर्स जल्द ही शो में एक और अहम किरदार लेकर आने वाले हैं। टीआरपी के मामले में लगातार नीचे जा रहे इस सीरियल में जब मेकर्स ने प्रेम के परिवार की एंट्री कराई तो इसे एक तगड़ा बूस्ट मिला और लंबे वक्त तक नंबर वन रहा यह सीरियल एक गहरा गोता लगाने के बाद वापस नंबर 2 पर आ पहुंचा। अब मेकर्स शो में एक और किरदार लाने की तैयारी कर रहे हैं जो कहानी में और ज्यादा ड्रामा ऐड करने का काम कर सकता है।अनुपमा से लीक हुआ मनीष गोयल का लुक राही के पिता का किरदार पिछले कुछ वक्त से चर्चा का विषय बना हुआ है और हल्दी सेरिमनी में इसे काफी अच्छा लंबा सीक्वेंस मिलेगा। लेकिन जो एक्टर लगातार चर्चा में बना ह...