नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Anupama 9 September 2025 Written Update: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में मंगलवार को डांस रानीज की तरफ से दीपा और देविका परफॉर्म करेंगी और अनुज डांस एकेडमी की तरफ से पाखी और मीता एक साथ परफॉर्म करेंगी। टास्क यह होगा कि पूरी परफॉर्मेंस के दौरान हाथ से प्रॉप (दुपट्टा) नहीं छोड़ना है। कॉम्पटिशन के बीच में पाखी से गलती भी होगी लेकिन मीता सिचुएशन को संभाल लेगी। कुल मिलाकर दोनों की परफॉर्मेंस कांटे की रहेगी। लेकिन फिर आएगा अगला राउंड जो और भी मुश्किल होगा।अनुपमा देगी अपनी बेटी को शिकस्त कॉम्पटिशन के जज बताएंगे कि दोनों टीमों से कोई 2-2 खिलाड़ी परफॉर्म करेंगे और चुनौती यह होगी कि दोनों को अपना एक ही हाथ इस्तेमाल करना होगा। डांस रानीज की तरफ से जस्सी और अनुपमा परफॉर्म कर रही होंगी और अनुज डांस एकेडमी की तरफ से राही और माही एक साथ ...