नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- Anupama 9 November 2025 Written Update: टीआरपी टॉपर सीरियल अनुपमा में रविवार को हल्दी सेरिमनी के दौरान प्रेम कोठारी और गौतम गांधी को उनके नंबर्स पर एक कॉल आएगा। गौतम को उसका खबरी फोन पर बताएगा कि प्रेम ने कंपनी में करोड़ों का नुकसान कर दिया है। पीछे ही खड़ा अंश बातें सुन रहा होगा। उसे आधी ही बात पता चलेगी। आधी-अधूरी बात के आधार पर वो यह नतीजा निकालेगा कि शायद गौतम ने कंपनी में कोई बड़ा नुकसान कर दिया है और अब वो फिर एक बार कंपनी में हेरफेर करने लगा है।गौतम को पता चलेगा प्रेम का यह राज वो जाकर प्रार्थना को यह सब बताएगा और कहेगा कि वो ये सारी बातें जाकर पराग कोठारी और वसुंधरा को बता देगा, जिसके बाद वो गौतम को खुद धक्के मारकर निकाल देंगे। प्रार्थना अंश को समझाएगी कि वो ऐसा ना करे, क्योंकि गौतम बहुत चालाक है और उसे डर ह...