नई दिल्ली, मार्च 9 -- Anupama 9 March 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल का रविवार का एपिसोड फुल ऑफ एक्शन रहने वाला है। महिला दिवस के ठीक एक दिन बाद रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल इस दिन को री-सेलिब्रेट करने जा रहा है। अनुपमा अपनी बेटी राही और प्रार्थना का बदला लेगी और गौतम को जोरदार थप्पड़ जड़ने के बाद घसीटते हुए मंडप तक लेकर आएगी। कोठारी परिवार के दामाद की असलियत अनुपमा सबके सामने खोलकर रख देगी। वह बताएगी कि कैसे वह सालों तक प्रार्थना को अब्यूज करता रहा और राही पर भी बुरी नजर डाली।गौतम को घसीटते हुए मंडप में लाएगी अनु प्रेम का यह सुनते ही पारा चढ़ जाएगा और वह मारने के लिए गौतम की तरफ लपकेगा, लेकिन तोषू और काका उसे संभालेंगे। अपने दामाद की सच्चाई जानने के बाद भी वसुंधरा कोठारी और प्रेम को यकीन नहीं होगा और वह उलटा उसे ही डराना-धमकाना शुरू कर...