नई दिल्ली, जून 9 -- Anupama 9 June 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल में सोमवार को ख्याति जमकर तमाशा करेगी और फिर एक बार राही की तरक्की में रोड़ा बनने की कोशिश करेगी। सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा की दोनों रूम मेट उसे हिम्मत देंगी। अनुपमा को राही के अपने पास होने का वहम होगा लेकिन कुछ ही देर में खुली आंखों से देखा जा रहा उसका यह सपना टूट जाएगा। अनुपमा सभी के लिए कुकर में बिस्किट से केक बनाएगी और सभी को खिलाएगी। उधर कोठारी मेंशन में परिवार के सदस्य राही के जन्मदिन को खास बना देंगे। प्रेम, अनिल, बादशाह, मीता, राजा, परी और बेमन माही भी इस जश्न का हिस्सा बनेगी।जन्मदिन पर जमकर बेइज्जत होगी बड़ी बहू राही लेकिन यह सब कुछ पल के लिए ही रहेगा। ख्याति वहां आ जाएगी और सारी डेकोरेशन और सेलिब्रेशन को बर्बाद कर देगी। ख्याति अपनी बड़...