नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- Anupama 9 April 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल में बुधवार को ख्याति और आर्यन की कहानी थोड़ी और आगे बढ़ेगी। कोठारी मेंशन में अपना दुख दिल में दबाए जब ख्याति कमरे में बैठी रो रही होगी तभी अचानक पराग वहां पहुंच जाएगा। पराग को फिक्र होगी कि आखिर ख्याति इस तरह क्यों रो रही है। वह वजह पूछेगा तो ख्याति झूठ बोल देगी कि उसके पांव में मेज से चोट लग गई थी। उधर 'अनु की रसोई' में राघव अनुपमा को बताएगा कि उसने अपना केस वापस खुलवाने का फैसला किया है। अनुपमा यह सुनकर खुश हो जाएगी और उसे हिम्मत देगी। अनुपमा कहेगी कि इस लड़ाई में वह उसकी दोस्त बनकर राघव के साथ है।राघव ने लिया केस वापस खुलवाने का फैसला राघव की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और वह बाहर से कुछ फूल लाकर अनुपमा को देगा। वह किचन के सामान की डिलीवरी का काम भी अपने जिम्मे लेने ...