नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- Anupama 8 September 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के सोमवार के एपिसोड में जब देविका और अनुपमा आपस में बातें कर रही होंगी तब अनु को अहसास होगा कि देविका उससे कुछ छिपा रही है। देविका अपनी दोस्त से जिंदगी जीते रहने और कभी हिम्मत ना हारने की बात कहेगी। वह उसे एक बकेट लिस्ट देगी और उसके रहने या नहीं रहने पर भी यह लिस्ट पूरी करने को कहेगी। अनुपमा जब यह बकेट चेक करने के लिए देविका के जाने के बाद बैग खोलेगी तो उसे वहां एक रिपोर्ट मिलेगी।अनुपमा को हो जाएगा देविका पर शक देविका यह रिपोर्ट अनुपमा के पढ़ने से पहले ही कुछ ना कुछ बहाना करके उससे ले लेगी। वह अनुपमा को एक सरप्राइज देने की बात कहेगी, लेकिन जब अनुपमा उससे इस सरप्राइज के बारे में पूछेगी तो वह बात घुमा जाएगी और कहेगी कि वह कल डांस कॉम्पटिशन के फिनाले के बाद य...