नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- Anupama 8 November 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल में जहां तोषू और पाखी शादी में नहीं जाने का सुझाव रखेंगे, वहीं अनुपमा और बापूजी कहेंगे कि उनके लिए उनका घमंड जरूरी है, लेकिन हमारे लिए हमारे रिश्ते। साथ ही हमें सिर्फ माही की शादी ही नहीं बल्कि राही और परी के रिश्तों के बारे में भी सोचना है। नतीजा यह निकलेगा कि पूरा परिवार हल्दी सेरिमनी में पहुंचेगा। लेकिन उससे पहले राजा और राही अचानक शाह निवास आ धमकेंगे और उन्हें यूं अचानक आया देखकर सभी हक्के-बक्के रह जाएंगे।परी से मिलने शाह हाउस आएगा राजा परी बहुत खुश होगी, लेकिन अनुपमा घबराई हुई होगी। वो कहेगी कि दोनों को पूछकर आना चाहिए था, क्योंकि सच पता चलेगा तो वसुंधरा कोठारी बहुत गुस्सा हो जाएंगी। लेकिन राही हमेशा की तरह अपनी बात को ऊपर रखेगी। राजा बिना परी से ज्यादा बात कि...