नई दिल्ली, मार्च 8 -- Anupama 8 March 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल का 8 मार्च 2025 का एपिसोड राही और प्रेम की शादी और इसके बीच हुए तमाशों के नाम रहेगा। शाह परिवार बहुत नाटकीय अंदाज में राही की एंट्री करवाएगा और इस बीच जब बात शगुन देने की आएगी तो प्रेम की जगह पराग कोठारी QR कोड स्कैन करने के लिए हाथ बढ़ा देगा। पराग कोठारी सभी को एक-एक लाख रुपये शगुन देने को कहेगा जिसे सुनकर सभी का चेहरा उतर जाएगा। तब बच्चे पराग कोठारी से कहेंगे कि हमें पैसे नहीं चाहिए, हम तो मस्ती के लिए यह सब कर रहे थे। लेकिन क्योंकि बात शगुन पर आ जाएगी तो अंश एक सुझाव देगा।पराग कोठारी करेगा दौलत का दिखावा वह कहेगा कि शगुन देना ही है तो आप ग्यारह-ग्यारह सौ रुपए हमें दे दीजिए। उतना काफी रहेगा। रही और प्रेम एक दूसरे को देखकर सम्मोहित रह जाएंगे। रस्मों रिवाजों के बीच जब ...