नई दिल्ली, जून 8 -- Anupama 8 June 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड काफी दिलचस्प रहने वाला है। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर इस टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि अनुपमा का दिल नहीं मानेगा तो वह अपनी बेटी राही को कॉल लगा देगी। वह कुछ बोलेगी नहीं बस खामोश होकर उसकी आवाज सुनेगी। लेकिन राही को भी यह समझते वक्त नहीं लगेगा कि कॉल पर दूसरी तरफ और कोई नहीं, उसकी मां है। लेकिन अगले ही पल उसे याद आएगा कि उसने अपनी मां की वजह से क्या कुछ खोया है, राही गुस्से में फोन फेंक देगी। इसके बाद अनुपमा कृष्ण कुंज में फोन लगाएगी।दामाद से पैसे मांगकर जी रहा है तोषू बापूजी फोन उठाएंगे और उन्हें भी समझते देर नहीं लगेगी कि अनुपमा का कॉल है। अनुपमा उस तरफ से कुछ नहीं बोलेगी, लेकिन बापूजी उसे हिम्मत देंगे और बताएंगे कि यहां सब ठीक है, व...