नई दिल्ली, जुलाई 8 -- Anupama 8 July 2025 Written Update: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के मंगलवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि परी की हिम्मत टूटने लगेगी। उसे लगने लगेगा कि वक्त कम है, हम कैसे तैयारी पूरी कर पाएंगे, इस पर राही उसे हिम्मत देगी और समझाएगी। बातों-बातों में जब जिक्र अनुपमा का छिड़ेगा तो राही कहेगी कि अब उसे अपनी मां के नाम की परछाई से निकलकर आगे बढ़ना है। परी जब राही से कहेगी कि मां वो आसमान है जो हमेशा साथ रहता है तो राही हमेशा की तरह मां के नाम का जिक्र आते ही खिसियाने लगेगी। उधर डांस सिखाते वक्त पंडित मनोहर शर्मा जख्मी हो जाएंगे।अनुपमा बनेगी अपनी टीम की डांस कोच पंडित जी अनुपमा से ही कमान संभालने को कहेंगे, क्योंकि अभी उन्हें वापस ठीक होने में काफी वक्त लगेगा। अनुपमा डरी-सहमी होगी और कुछ नहीं कहेगी...