नई दिल्ली, फरवरी 8 -- Anupama 8 Feb 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का आज 8 फरवरी 2025 का एपिसोड राही और प्रेम की शादी को लेकर होने वाले ड्रामे के नाम रहेगा। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल लगातार आने वाले ट्विस्ट की वजह से टीआरपी लिस्ट में कमाल कर रहा है। आज शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि मोटी बा को पंडित जी से जब राही और प्रेम की कुंडली मिलाने को लेकर बात कर रही होंगी तब पंडित जी उन्हें बताएंगे कि राही की कुंडली में दोष है और इस लड़की से शादी हुई प्रेम का जीवन बर्बाद हो जाएगा। मोटी बा तुरंत फैसला लेंगी और अनुपमा को इस बारे में बात करने के लिए फोन लगाने को कहेंगी।आंखों पर पट्टी बांधकर बैठा है पराग प्रेम की मां पराग कोठारी को समझाएंगी कि इस तरह फैसला लेना ठीक नहीं होगा। लेकिन बा नहीं मानेंगी। उल्टा पराग कोठारी कहेंगे कि...