नई दिल्ली, जुलाई 7 -- Anupama Serial Today Episode: अनुपमा सीरियल में सोमवार को पाखी घर पहुंचकर लीला को बताएगी कि वह डांस कॉम्पटिशन में पार्टिसिपेट कर रही है और अब जल्द ही उसके सारे सपने पूरे हो जाएंगे। पाखी बहुत खुश होगी, लेकिन लीला उसे सच्चाई से वाकिफ कराएगी और कहेगी कि इतनी खुश मत हो, वहां एक से बढ़कर एक डांसर आएंगे, कहीं अनुपमा ही सामने आ गई तो तुम सबकी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाएगी। लीला बाद में प्रार्थना से घर का किराया बढ़ाने को कहेगी, लेकिन वह झट से मान जाएगी। लीला सोचेगी कि यह लड़की इस घर से जाने का नाम ही नहीं ले रही है।अनुपमा चुनेगी अपनी टीम का नाम उधर गुरुजी अनुपमा की टीम का हौसला बढ़ाएंगे और कॉम्पटिशन के बारे में उन्हें बताएंगे कि क्या चीजें करनी है और क्या बिलकुल नहीं करनी हैं। गुरुजी और सभी लोग मिलकर अपनी टीम का नाम तय करेंगे।...