नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- अनुपमा सीरियल के सोमवार के एपिसोड में राही पहचान लेगी कि जिस शख्स को उसने रात को घर में घुसते देखा था, वो और कोई नहीं प्रकाश भाऊ का आदमी है। तभी अनुपमा को भी याद आएगा कि सिर पर पगड़ी पहनकर चेहरा ढंक कर घूमने वाला यही वो शख्स है जिसने ढाबे पर राही की इज्जत पर हाथ डालने की कोशिश की थी। राही और अनुपमा समेत देविका और जस्सी भी इस शख्स से भिड़ने को आगे बढ़ेंगी। लेकिन सरिता उन्हें बीच में ही रोक देगी। वह कहेगी कि प्रकाश भाऊ के आदमी कभी कुछ गलत नहीं सकते।भाऊ का आदमी होगा वो घुसपैठिया कभी वह देविका को यह कहकर समझाएगी कि भाऊ उसकी बीमारी एक पल में ठीक कर देंगे, तो कभी अनुपमा से कहेगी कि वो भाऊ के दर्शन करके धन्य हो जाएगी। तब अनुपमा कहेगी कि आपकी आस्था का पूरा सम्मान है, लेकिन हमारे जेहन में यह अंधविश्वास मत भरिए। लौटने पर घर ...