नई दिल्ली, मई 6 -- Anupama Serial Aaj ka Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का मंगलवार का एपिसोड कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आने वाला है। अभी तक जहां चीजें कोठारी परिवार बनाम शाह परिवार थीं, वहीं अब चीजें बिलकुल अलग दिशा में आगे बढ़ने वाली हैं। सीरियल का 6 मई 2025 का एपिसोड शुरू होगा अनुपमा, राघव और किंजल के क्लाउड किचन का बिजनेस आगे बढ़ाने की प्लानिंग को लेकर। राघव जहां कमाल के आइडिया लाएगा वहीं किंजल उन्हें नया कलेवर देगी और आज के वक्त के हिसाब से बदलेगी। उधर कोठारी मेंशन में आर्यन के हाव-भाव से पराग और वसुंधरा कोठारी को शक हो जाएगा कि जरूर वो किसी लड़की के साथ प्यार में है।आर्यन को माही का अतीत बताएगा प्रेम मोटी बा अंदाजा लगाएंगी कि शायद ये लड़की माही है। आर्यन जब अपने बड़े भाई प्रेम से मिलेगा तो नाराजगी जाहिर करेगा कि उसने एक वक्त पर माही...