नई दिल्ली, जुलाई 6 -- Anupama Serial Today Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड कई नए ट्विस्ट लेकर आने वाला है। वसुंधरा कोठारी राही की डांस क्लास में जाकर तमाशा शुरू कर देगी। वो ख्याति के साथ वहां पहुंचेगी और सामान फेंकना शुरू कर देगी। वसुंधरा जब डांस फॉर्म भी उठाकर फेंक रही होगी तब राही इसे कैच कर लेगी और कहेगी कि प्लीज इसे मत फेंकिए, यह मेरे पापा का सपना है। यह देखकर प्रेम से रहा नहीं जाएगा और वह अपनी पत्नी के सपोर्ट में आगे आएगा। अनिल और राजा भी उसका साथ देंगे क्योंकि उनकी पत्नियां भी इस डांस कॉम्पटिशन में हिस्सा लेने जा रही हैं।प्रैक्टिस के दौरान शॉक्ड रह जाएंगी औरतें वसुंधरा कोठारी इसे घर की रीत का तोड़ा जाना और उनका अपमान कहेंगी, लेकिन प्रेम कहेगा कि हम आपका अपमान नहीं अपनी पत्नियों के चुनाव का सम्मान कर रहे हैं। अपकमिंग ...