नई दिल्ली, अगस्त 6 -- अनुपमा सीरियल का 6 अगस्त 2025 का एपिसोड ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी होने वाली बहू प्रार्थना को घर की जिम्मेदारियां संभालना और एक अच्छी बहू होने के टिप्स देगी। पूरा घर शादी की तैयारियों में जुटा होगा तब अंश आकर काम संभलवाने की कोशिश करेगा, लेकिन सभी उसे मना कर देंगे और कहेंगे कि दूल्हा-दुल्हन को सिर्फ आराम करना है। अनुपमा की टीम को इस शादी के बहाने सेलिब्रेट करने का मौका मिल जाएगा जिसकी वजह से वो बहुत खुश होंगे। तभी लीला अनुपमा के कहेगी कि घर का काम तो वो संभाल ही रही हैं, वो अंश-प्रार्थना के साथ जाकर शॉपिंग करवा लाए।पराग के दिल में जगह बना रहा है अंश मॉल के बाहर एक तेज रफ्तार गाड़ी रुकेगी जिससे पराग कोठारी, माही, राही और ख्याति उतरेंगी। अनुपमा, अंश और प्रार्थना को देख व...