नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि समर अपनी मां को यह इशारा देगा कि वह यहां किसी खास काम से आई है। अनुपमा अपने बेटे की आत्मा के पीछे-पीछे भागेगी और अचानक एक तेज रफ्तार गाड़ी से टकराते-टकराते बचेगी। गाड़ी से एक लंबा-चौड़ा आदमी उतरेगा और अनुपमा से बदतमीजी करने लगेगा। अनुपमा उसे तमीज का पाठ पढ़ाने लगेगी और कहेगी कि छोटे रास्ते पर गाड़ी इतनी तेज चलाना उसकी भी गलती है। यह सब चल ही रहा होगा कि सरिता ताई आकर अनुपमा को उस गाड़ी से खींचकर दूर ले जाएगी और कहेगी कि भाऊ हैं उस गाड़ी में।प्रकाश भाऊ से पंगा पड़ेगा भारी? प्रकाश भाऊ गाड़ी का शीशा थोड़ा सा नीचे करेगा और वहां से अपनी चमचमाती कार में निकल जाएगा। सुबह जब पूरी महिला मंडली साथ में बैठी चाय की चुस्कियां ले रही हो...