नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Anupama 5 November 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल के बुधवार को दर्शकों को एक नहीं बल्कि दो एपिसोड देखने को मिलेंगे। पहला एपिसोड शाम को 6.30 बजे से प्रसारित होगा और दूसरा रात के 10 बजे। पहले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा वरुण की जमकर पिटाई करेगी और उसे पुलिस के हवाले करने की धमकी देगी। डरा हुआ वरुण माफी मांगेगा और ईशानी की सारी वीडियो और तस्वीरें डिलीट करने की बात करेगा। अनुपमा उससे सारी तस्वीरें डिलीट करवाने के बाद उसकी एक वीडियो बनाएगी जिसमें वो अपना जुर्म कुबूल कर रहा होगा।सबकी नजरों में चढ़ता जा रहा गौतम अनुपमा वरुण से कहेगी कि अगर उसने दोबारा ऐसी गलती की तो उसकी यह वीडियो पुलिस और उसके घरवालों को भेज देगी। अंश को पराग यह समझाएगा कि वो बिजनेस पर फोकस करे और काम सीखने की कोशिश करे, जरूरत पड़े तो गौतम से चीजे...