नई दिल्ली, जुलाई 5 -- Anupama 5 July 2025 Written Update: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का शनिवार का एपिसोड डांस कॉम्पटिशन वाली कहानी को थोड़ा और आगे बढ़ाएगा। इधर राही और उधर अनुपमा की टीम हिम्मत हारकर बैठी होंगी। पराग और प्रेम मिलकर राही को समझाएंगे और फाइनली मीता, परी, पाखी और राही मिलकर एक टीम बनाएंगे। डांस कॉम्पटिशन की तैयारी शुरू होगी और पाखी के मुंह से यह निकल जाएगा कि अगर मम्मी होतीं तो यह कॉम्पटिशन वही जीततीं। यह बात राही को बहुत बुरी लगेगी।पाखी को लास्ट वार्निंग देगी राही राही गुस्से में पाखी को चेतावनी देगी कि उसे सिर्फ मीता के कहने पर इस टीम में लिया गया है और अगर अगली बार मम्मी का नाम लिया तो उसे टीम से बाहर कर दिया जाएगा। उधर मुंबई में अनुपमा जब अपनी टीम की हिम्मत बढ़ाएगी तो सरिता ताई अपनी बेटी के सप...