नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Anupama 5 August 2025 Written Update: अनुपमा जब घर पहुंचकर सभी को बताएगी कि अंश और प्रार्थना की शादी पक्की हो गई है तो शुरू में किसी को यकीन नहीं होगा। लेकिन फिर लीला और हंसमुख के हाव-भाव देखकर सब समझ जाएंगे कि अनुपमा मजाक नहीं कर रही है। किंजल, तोषू और अनुपमा की पूरी टीम बहुत खुश होगी, लेकिन पाखी हमेशा की तरह मनहूस बातें करना शुरू कर देगी। जिसके बाद अनुपमा कुछ ऐसा कर देगी कि सबकी हंसी छूट जाएगी। अनुपमा थाली से उठाकर पाखी के मुंह में लड्डू ठूंस देगी और कहेगी कि कड़वी कॉफी पी-पीकर जुबान भी कड़वी हो गई है, थोड़ा मीठा खाना सीख।शादी और कॉम्पटिशन दोनों की तैयारी शुरू बाद में लीला परिवार को बताएगी कि पंडित जी ने अगले हफ्ते का मुहूर्त बताया है। इस पर प्रार्थना और अंश की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा लेकिन इस बात की फिक्र भी होग...