नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- अनुपमा अपनी गर्ल गैंग के साथ रोड ट्रिप पर निकल पड़ी है, लेकिन इस दौरान किसे कौन से नए तजुर्बे मिलने वाले हैं और कहानी में कौन से नए ट्विस्ट आने वाले हैं, यह किसी को नहीं पता। फिलहाल अनुपमा और उसकी पूरी टोली सरिता ताई के गांव में रुकी हुई है। यहां अनुपमा को बार-बार उसके बेटे समर के नजदीक होने का अहसास होता है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को रात में लगेगा कि उसका बेटा उसके पास है, वहीं राही को भी घर में आहट होने की वजह से डर लगेगा।भाऊ अनु के पास भेजेगा अपने लड़के सरिता सबको तसल्ली देगी की उसके गांव के सरपंच जी रात में देर तक पूजा करते रहते हैं। लेकिन असल में यह प्रकाश भाऊ ही होगा जिसने यह देखने के लिए अपने लड़कों को भेजा होगा कि सरिता के साथ क्या वाकई अनुपमा आई है, या फिर मामला कुछ और है। अनुपमा अब सरिता ...