नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- Anupama 4 November 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा में मंगलवार को जब शाह निवास में माही के बेवकूफी भरे फैसले की बात हो रही होगी तब तोषू सबको समझाएगा कि कैसे माही ने एक तीर से दो निशाने लगाए हैं। तोषू बताएगा कि एक तरफ तो जहां उसने इस रिश्ते की चलते कोठारी मेंशन में अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं दूसरी तरफ गौतम से शादी करके वो कोठारी मेंशन में प्रॉपर्टी पर अपनी जगह पक्की कर लेगी। परी और ईशानी को लेकिन अपनी ही पड़ी होगी। वो आकर अनुपमा के पास रोने लगेंगी और किसी तरह सब ठीक करने की बात कहने लगेंगी।अनुपमा से डांट खाएंगी परी-ईशानी अनुपमा इस पर भड़क जाएगी और कहेगी कि तुम बच्चों के साथ यही दिक्कत है, सब कुछ झट से चाहिए। इतनी बड़ी गलती की है, माफी मांगकर आए हो, उन लोगों को थोड़ा वक्त दो। अनुपमा कहेगी कि अगर वो नहीं मान...