नई दिल्ली, मार्च 4 -- Anupama 4 March 2025 Written Episode: टीवी सीरियल अनुपमा में मंगवार को राही यह जानकर खुशी से झूम उठेगी कि कोठारी परिवार शादी के लिए मान गया है। मंदिर में राही और प्रेम के बीच हुई नोकझोक सुनकर और ख्याति की बातों पर विचार करके पराग और वसुंधरा ने फाइनली शादी के लिए हां कर दी है। दोनों ही परिवारों में शादी की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी और जहां एक तरफ हर कोई खुशी से झूम रहा है, वहीं गौतम बॉक्सिंग बैग पर अपना गुस्सा निकाल रहा होगा। उसका प्लान बुरी तरह फ्लॉप हो गया है और अब राही का कोठारी निवास में आना पक्का है।गौतम का हुआ खिसियानी बिल्ली का हाल कृष्ण कुंज में जहां अनुपमा, बापूजी, लीला, तोषू, पाखी, किंजल और बच्चे जी-जान से तैयारियों में जुट गए हैं और अपने बजट के हिसाब से बेस्ट चीजें करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ...