नई दिल्ली, फरवरी 4 -- अनुपमा सीरियल का आज मंगलवार का एपिसोड राही और प्रेम की मोहब्बत के नाम रहेगा। शो का आज का एपिसोड उन दर्शकों के लिए है जो राही और प्रेम की लव स्टोरी को एन्जॉय कर रहे हैं। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल के आज 4 फरवरी 2025 के एपिसोड में आपको राही और प्रेम के रोमांटिक सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। प्रेम को उसके घरवाले राही से मिलने नहीं जाने देंगे और घर में रोके रखेंगे, लेकिन राही बहाना मारकर प्रेम से मिलने कोठारी निवास पहुंच जाएगी। गार्ड उसे रोकेंगे तो वह डंके की चोट पर यह कहकर घर में घुसेगी कि वह इस घर की बहू है।जबरन प्रेम के कमरे में दाखिल होगी बा राही जब चोरी से प्रेम के कमरे में घुस जाएगी तो वहां वह उसे देखकर खुशी से झूम उठेगा। दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताएंगे और एक दूसरे से प्यार भरे वादे करेंगे। रात क...