नई दिल्ली, अगस्त 4 -- Anupama 4 August 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के सोमवार के एपिसोड में लीला, बापूजी और अनुपमा कोठारी निवास जाएंगे। तीनों अंश और प्रार्थना के रिश्ते की बात रखेंगे, लेकिन उनके साथ वसुंधरा और ख्याति जैसा बर्ताव करेंगे उसकी किसी को उम्मीद नहीं होगी। पहले तो वसुंधरा कोठारी और ख्याति अनुपमा और लीला को खूब खरी खोटी सुनाएंगी, लेकिन फिर लीला बा मोर्चा संभालेंगी और ऐसी-ऐसी बातें कह जाएंगी कि पूरा कोठारी परिवार बैकफुट पर नजर आएगा।मिठाई उठाकर फेंक देगी वसुंधरा दरअसल अनुपमा बड़ी विनम्रता के साथ अंश-प्रार्थना के रिश्ते की बात रखेगी, लीला और बापूजी भी कहेंगे कि पुरानी बातों को भूलकर हमें फिर एक बार नई शुरुआत करनी चाहिए। अनुपमा जब मीठे का डिब्बा वसुंधरा की तरफ बढ़ाएगी तो वह मिठाई उठाकर फेंक देगी और कहेगी कि आपने सोच भी कैस...