नई दिल्ली, अगस्त 31 -- Anupama Serial ka Aaj ka Episode: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का रविवार का एपिसोड पराग कोठारी के अतीत के नाम रहेगा। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल 'अनुपमा' के 31 अगस्त 2025 के एपिसोड की शुरुआत में फुगड़ी खेलने के दौरान माही और पाखी चालबाजी करेंगी और जान बूझकर अनीता और जस्सी को चोटिल करने की कोशिश करेंगी। जस्सी वक्त रहते अपना हाथ छुड़ा लेगी लेकिन अनीता हाथ नहीं छुड़ा पाएगी और उसके पांव में चोट लग जाएगी। जस्सी समझ जाएगी कि दोनों ने जान बूझकर ऐसा किया है।राही को लगेगा 440 वोल्ट का झटका जस्सी बहुत गुस्से में होगी और माही और पाखी को लताड़ना शुरू कर देगी। राही बीच में आकर अपनी टीम मेंबर्स को डिफेंड करने की कोशिश कर रही होगी और तब जस्सी कहेगी कि वो डरपोक है और इसीलिए इस तरह की चीजें करके हमारी ...