नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- टीवी सीरियल अनुपमा के मंगलवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि पराग कोठारी सभी से घर चलने की जिद करेगा। लेकिन उससे पहले बापूजी कृष्ण कुंज में सबके लिए चाय बनाएंगे। क्योंकि पूरा बॉयज गैंग एक साथ होगा तो सभी एक दूसरे की टांग खींचेंगे और ढेर सारी मस्ती की जाएगी, उधर बस में अनुपमा और उसका पूरा ग्रुप भी खूब मजे कर रहा होगा। लेकिन अगर कोई परेशान है तो वो है वसुंधरा कोठारी। मोटी बा इतने बड़े घर में अकेली पड़ गई होगी और यह हंसता-खेलता घर अब उसे काटने दौड़ रहा होगा।सबको लेकर अपने घर पहुंच जाएगा पराग कोठारी वसुंधरा मन ही मन सोच रही होगी कि इससे अच्छा तो सभी घर पर ही रह जाते। भले ही लड़ते-झगड़ते लेकिन घर में चहल-पहल तो रहती। मोटी बा यह सब सोच ही रही होगी कि अचानक दरवाजे पर उसे अपना बेटा पराग खड़ा नजर आएगा। वह देखेगी कि पराग के सा...