नई दिल्ली, जून 30 -- Anupama 30 June 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के सोमवार के एपिसोड में प्रार्थना अपने पिता पराग कोठारी को बता देगी कि यह बच्चा अंश का नहीं बल्कि गौतम का है। वह बताएगी कि गौतम ने शादी के बाद उसके साथ किसी खिलौने जैसा बर्ताव किया है। उसके साथ कई बार जबरदस्ती की है। गेंद अपने पाले से बाहर जाती देख गौतम झट से कमरे में घुसा चला आएगा जहां प्रेम, राही, प्रार्थना और पराग बैठे बात कर रहे होंगे। गौतम कहेगा कि वह किसी का पाप अपने सिर नहीं लेगा। वह प्रार्थना के चरित्र पर सवाल उठाएगा और कहेगा कि प्रार्थना जान बूझकर अंश के साथ रह रही है।गौतम की ढाल बनकर खड़ी होगी वसुंधरा वसुंधरा कोठारी भी गौतम का पूरा साथ देगी। लेकिन फिर प्रार्थना बताएगी कि वह अंश को पसंद करती है क्योंकि वह उसकी इज्जत करता है, उसका ख्याल रखता है। वसुंधरा औ...