नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Anupama 30 July 2025 Full Episode: टीवी सीरियल अनुपमा में बुधवार को आप देखेंगे कि अंश और प्रार्थना साथ में कोठारी मेंशन पहुंच जाएंगे। अंश कोठारी परिवार के सामने ही गौतम को जोरदार थप्पड़ जड़ देगा और उसकी करतूतों के बारे में बताएगा। लेकिन जब गौतम पलटवार करने वाला होगा तब मोटी बा उसे रोक देगी। वह खिसियाया सा रह जाएगा और गुस्से में कुछ भी अनाप-शनाप बोलता चला जाएगा। बातों ही बातों में वह यह भी कह जाएगा कि प्रार्थना के पेट में उसका बच्चा है जिसे अब अंश अपना नाम दे रहा है। राही फौरन इस बात को पॉइंट आउट करेगी और कहेगी- तो तुम मानते हो कि यह बच्चा तुम्हारा है?गौतम का जमकर भूत उतारेगा प्रेम गौतम के पास कोई जवाब नहीं होगा। तब अंश कहेगा कि गुस्से में ही सही लेकिन सच बाहर आ ही गया। प्रार्थना और अंश जाने से पहले अपने रिश्ते और आग...