नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- अनुपमा सीरियल में बुधवार को राघव जाकर अनुपमा से मिलेगा और उसे बताएगा कि उसे राही पर कोई गुस्सा या नफरत नहीं हैं। बल्कि उसे तो उन दोनों मां-बेटी के रिश्ते में आ रही दरार को लेकर फिक्र होती है। अनुपमा राघव में भरोसा जताते हुए कहेगी कि क्या वाकई केस को री-ओपन करने से कोई फर्क पड़ेगा और यह बात राघव को हिलाकर रख देगी। उधर आर्यन और राही के रिश्ते में काफी कुछ नया होगा। दोनों कॉल पर बात कर रहे होंगे जब आर्यन कहेगा कि वह काफी लो फील कर रहा है और क्या दोनों घर के बाहर मिल सकते हैं। लेकिन माही के दिमाग में कुछ और ही चल रहा होगा।माही को प्रपोज कर देगा आर्यन कोठारी वो चाहेगी कि आर्यन उसे कोठारी मेंशन बुला ले, ताकि क्या पता उसे प्रेम की एक झलक मिल जाए। निकलने से पहले माही और परी का आमना-सामना होगा। परी फिर एक बार सवाल दागेगी और...