नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- Anupama 3 September 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का बुधवार का एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। कोठारी मेंशन में पराग कोठारी, ख्याति और वसुंधरा और इधर कृष्ण कुंज में लीला और बापूजी अपनी-अपनी टीम को दही चीनी खिलाकर बेस्ट विशेज देंगे। कृष्ण कुंज में जहां डांस रानीज को सभी शुभकामनाएं दे रहे होंगे, तो वहीं पाखी लानतें देना शुरू कर देगी। लेकिन फिर भी अनुपमा अपनी बेटी के लिए बुरा भला कहने की बजाए उसे बेस्ट विशेज देगी और डांस पर फोकस करने की बात कहेगी।शो में घटिया हरकतों पर उतरेगी राही फिनाले में पहुंचते ही एक नई तरह का तमाशा शुरू हो जाएगा। क्योंकि राही मीडिया के सामने अपनी मां को बुरा भला कहना शुरू कर देगी। वह अपनी मां को मनहूस कहेगी और बताएगी कि कैसे आखिरी पल में टीम मेंबर बदलकर डांस रानीज बेईमानी कर रही हैं...