नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Anupama 3 Nov 2025 Full Episode: अनुपमा के साथ-साथ घर के सभी बड़े कोठारी परिवार से परी और ईशानी की गलती के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगेंगे। बापूजी और लीला भी हाथ जोड़कर खड़े होंगे लेकिन वसुंधरा कोठारी का दिल नहीं पिघलेगा। वो तानों की बारिश करना जारी रखेगी और मीता भी उसका पूरा साथ देगी। वसुंधरा एक तरफ जहां परी की घर में एंट्री के लिए साफ इनकार कर देगी और उसकी तरफ इशारा करते हुए घर की बाकी बहुओं को भी हिदायत देगी कि उन्होंने बहू का फर्ज छोड़कर बेटी बनने की कोशिश की तो उनका भी यही हश्र होगा।वसुंधरा कोठारी को मिला बदला लेने का मौका वसुंधरा कोठारी अनुपमा पर लांछन लगाएंगी कि जाने उन्होंने अपनी बेटियों को कैसे संस्कार दिए हैं जो एक पति पर शक करती है और घर से भाग जाती है, दूसरी अपने ही जीजा को ब्लैकमेल करती है, तीसरी तो हर वक्...