नई दिल्ली, मार्च 3 -- Anupama 3 March 2025 Full Episode: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल 'अनुपमा' में सोमवार को फिर एक बार शाह और कोठारी परिवार आमने-सामने होंगे। अनुपमा कृष्ण कुंज में अपनी बेटी राही को समझा रही होगी कि क्यों उसने कभी उसे नहीं बताया कि उसकी सगी मां माया क्या करती थी। अनुपमा बताएगी कि उसकी मां ने उसके लिए बहुत कुछ सहा है, इसलिए वह नहीं चाहती थी कि वह अपनी सगी मां को गलत समझे। लेकिन तभी राही को प्रेम का कॉल आएगा और वह उसे राधा-कृष्ण मंदिर में मिलने के लिए बुलाएगा।अनुपमा से लड़ने पहुंचेंगे पराग-वसुंधरा उधर गौतम क्योंकि प्रेम को फोन पर बातें करते हुए सुन लेगा, इसलिए वह जाकर पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी को भड़का देगा। दोनों गौतम के साथ कृष्ण कुंज पहुंचेंगे और अनुपमा को खूब खरी खोटी सुनाएंगे। पराग कहेगा कि आप क...