नई दिल्ली, फरवरी 3 -- Anupama 3 February 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का आज सोमवार का एपिसोड एक अजीब सी कश्मकश के नाम रहेगा जिसमें एक तरफ प्रेम परेशान है और दूसरी तरफ राही। उधर कोठारी परिवार में भी चीजें ठीक नहीं चल रही हैं जिनके बारे में दर्शको को आज के एपिसोड में पता चलेगा। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के 3 फरवरी के एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम और उसकी सौतेली मां के बीच काफी अजीब सा टेंशन देखने को मिलेगा। दरअसल प्रेम जब अपने कमरे में जाएगा तो सालों बाद उसी कमरे में खुद को पाकर पुरानी यादों में खो जाएगा।अनुपमा में पहली बार दिखेगी प्रेम की मां हर चीज को छूना उसके बचपन की यादें ताजा कर देगा और इसी बीच पहली बार शो में प्रेम की मां को भी दिखाया जाएगा। दरअसल वो अपनी मां के बारे में सोच रहा होगा और इस बी...