नई दिल्ली, जून 29 -- Anupama 29 June 2025 Written Update: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के रविवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि बापूजी अनुपमा को तोषू की चालबाजी के बारे में बताएंगे कि कैसे वह फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर सारे पैसे हड़पना चाहता है। अनुपमा कहेगी कि इन पैसों पर राही का हक है इसलिए अगर उसका नॉमिनी में नाम है तो सारे पैसे उसे ही दिलवा दीजिए, मुझे कुछ नहीं चाहिए। अनुपमा सोचेगी कि बच्चा एक दिन को भी गायब हो जाए तो मां परेशान हो जाती है, और मेरा बेटा अपनी जिंदा मां को तलाशने की बजाए उसे मरा साबित करके पैसे हड़पना चाहता है। शाबाश तोषू।अनुपमा की वजह से फिर लौटेगी मुस्कान अनुपमा इसके बाद पंडित जी से मिलने जाएगी और वहां पर उन्हें डांट डपटकर समझाएगी। पंडित जी का मूड थोड़ा ठीक होगा तभी वहां पर उनकी शिष्याएं आ जाए...