नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड थोड़ी खुशियां और कुछ ट्विस्ट लेकर आएगा। अनुपमा जब देखेगी कि देविका उसकी बेटियों को इस ट्रिप पर चलने के लिए राजी कर लाई है, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। लेकिन जस्सी और मुंबई वाली बाकी लड़कियां राही के आने से खुश नहीं होंगी। उधर कोठारी मेंशन में पराग कहेगा कि ख्याति को भी इस ट्रिप पर अनुपमा के साथ जाना चाहिए, ताकि खुद को वक्त दे सके और कई बार जगह बदलने से विचार और काफी कुछ बदल जाता है।लीला बा को होगा इस बात का अफसोस ख्याति जाना तो चाहती होगी, लेकिन वसुंधरा उसे रोक देगी। फिर जब अनिल की पत्नी और बाकी लोग साथ देंगे और रात को अनुपमा खुद उसे साथ चलने का न्यौता देगी तो बात बन जाएगी। रात को जब बापूजी और लीला बा साथ बैठी बात कर रही होंगी तब अनुपमा उनकी बातें सुन लेगी। लीला किसी द...