नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- Anupama 28 October 2025 Full Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का मंगलवार का एपिसोड कोठारी और शाह परिवार के बिगड़ते रिश्तों के नाम रहेगा। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कोठारी मेंशन में पराग कोठारी के सिर पर खून सवार हो जाएगा। वो चीखने-चिल्लाने लगेगा क्योंकि एक साथ उसे कई बुरी खबरें मिलने लगेंगी। एक तरफ जहां परी दोबारा लौटकर उस घर में आने से इनकार कर देगी। वहीं दूसरी तरफ कई बार कॉल करने पर भी शाह परिवार से कोई उनका कॉल नहीं उठाएगा।पराग कोठारी के सिर पर होगा खून सवार दरअसल शाह परिवार में परी और ईशानी वाली बात को लेकर पहले ही काफी हंगामा मचा होगा। सभी अनुपमा को मुंबई जाने से रोकने की कोशिश में लगे होंगे, क्योंकि उन्हें लगेगा कि सिर्फ वही अब इस सिचुएशन को संभाल सकती है। लेकिन जस्सी, भारती, सरिता और देविका लगातार अनुपमा क...