नई दिल्ली, मई 28 -- Anupama 28 May 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का बुधवार का एपिसोड प्रार्थना के नाम रहने वाला है। शुरुआत होगी उस सीन से जिसमें किंजल अनुपमा से कहेगी कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए वक्त नहीं है। ऐसे में किसी के पास ऐसा दोस्त होना जो दुख-सुख में उसका साथी बन सके, यह बहुत बड़ी बात है। किंजल कहेगी कि आप सभी के लिए इतना कुछ करती हैं, लेकिन कभी कोई आपसे यह नहीं पूछता कि आप कैसी हैं। ऐसे में अगर किसी के पास राघव जी जैसा दोस्त है तो मैं समझती हूं कि इसमें कुछ गलत नहीं है। किंजल अनुपमा का फुल सपोर्ट करेगी।किंजल देगी अनुपमा का साथ वह कहेगी कि जो हम लोग नहीं कर सके वो आपने कर दिखाया मम्मी। मैं राघव के साथ दोस्ती के मामले में आपके साथ हूं। दोनों बातें कर रहे होंगे तभी अनुपमा के पास वकील का फोन आएगा ...