नई दिल्ली, जून 28 -- Anupama 28 June 2025 Written Update: ख्याति को जब पता चलेगा कि राही और प्रेम ने घर में ही डांस अकादमी खोल दी है तो वह इस बात का सख्त विरोध करेगी। लेकिन पराग कोठारी अपने बेटे और बहू का पूरा साथ देगा जिस पर माही और ख्याति बुरी तरह चिढ़ जाएंगे। उधर फंक्शन के बाद अनुपमा को पता चलेगा कि जसप्रीत को डांस का बहुत शौक है और वह हमेशा से डांसर बनना चाहती थी, लेकिन घर की जिम्मेदारियों की वजह से उसे कमाने निकलना पड़ा और उसका सपना अधूरा रह गया।ससुर का साथ पाकर फूली नहीं समाएगी राही भारती को एक नेशनल डांस कॉम्पटिशन के बारे में बताते हुए जसप्रीत कहेगी कि वह चाहती है कि उसे कोई ऐसी डांस टीचर मिल जाए जो उसकी लाइफ सेट कर दे। अनुपमा वहीं बैठी होगी लेकिन इस बारे में कुछ नहीं बताएगी। इधर कोठारी मेंशन में राही बहुत खुश होगी कि उसके ससुर उसस...