नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- शनिवार के एपिसोड अनुपमा तय करेगी कि वह देविका की वो बकेट लिस्ट पूरी करेगी जो उसने ना जाने कब से बनाई हुई है। अनुपमा और देविका साथ में पूरा देश घूमने का प्लान करेंगी, लेकिन यह टूर वो अकेली नहीं करेगी। अनुपमा अपने साथ डांस रानीज, लीला बा और किंजल को भी लेकर जाएगी। प्रार्थना कहेगी कि काश परी और राही भी आपके साथ जा पातीं। यह सुनते ही सबके हंसते-खिलखिलाते चेहरों पर मायूसी छा जाएगी। जब किंजल ट्रिप पर जाने की तैयारी कर रही होगी तब तोषू फिर एक बार घमंड में चूर अपनी पत्नी पर तंज कसेगा।किंजल लगाएगी तोषू को फटकार तोषू कहेगा कि वह आखिर किंजल का पति है, उसे इज्जत मिलनी चाहिए। यह सुनती ही अलमारी से कपड़े निकाल रही किंजल एक कपड़ा तोषू के मुंह पर फेंक कर मारेगी। वह तोषू से साफ कहेगी कि उसके जितना बेगैरत इंसान उसने कभी नहीं देखा। ...