नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- Anupama Serial Today Episode Written Update: अनुपमा वापस मुंबई जाने से पहले परिवार के सभी लोगों से मिलेगी। जहां एक तरफ बापूजी-लीला और बाकी लोग भावुक होंगे, वहीं दूसरी तरफ वसुंधरा कोठारी उसे खूब ताने मारेगी। अनुपमा भी जवाब देगी और नोकझोक शुरू हो जाएगी। इशारों-इशारों में मोटी बा यह भी कह देगी कि आप अपने सपने पूरे कीजिए यहां आपके घरवालों को संभालने के लिए तो हम और पराग हैं ही। लेकिन अनुपमा के लिए अपने परिवार को छोड़कर जाना इतना आसान नहीं होगा। क्योंकि कहानी में आएंगे कई दमदार ट्विस्ट।परी यूं उगलवाएगी राजा और ईशानी का सच परी यह समझ चुकी है कि उसके पति राजा और ईशानी के बीच कुछ तो चल रहा है। वो ईशानी से कॉल करने के बहाने उसका फोन लेगी और उसे यह पता चलते देर नहीं लगेगी कि ईशानी उसके पति को हनीट्रैप में फंसा चुकी है। अनुप...