नई दिल्ली, मई 27 -- Anupama 27 May 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का मंगलवार का एसिसोड वसुंधरा कोठारी और अनुपमा के बीच जोरदार बहस के नाम रहेगा। राही और गौतम क्योंकि राघव की बातें सुन लेंगे तो दोनों अलग-अलग तरह से रिएक्ट करेंगे। गौतम फौरन जाकर वसुंधरा कोठारी के कान भर देगा और राही जाकर कमरे में सामान इधर-उधर फेंकना शुरू कर देगी। प्रेम उसे संभालेगा और वजह पूछेगा तो राही बताएगी कि कैसे राघव ने कहा कि वह उसकी मां को पसंद करता है। प्रेम कहेगा हो सकता है कि उसने कह दिया हो, लेकिन तुम अपनी मां को जानती हो। तब राही अपना डर बताएगी और कहेगी कि अगर उसने पापा की जगह ले ली तो? मैं किसी और को मां के साथ नहीं देख सकती।फिर अपनी मां के खिलाफ खड़ी होगी राही अनुपमा उधर राघव की बात का जवाब देगी और उसके प्रपोजल को शालीनता से ठुकराते हुए जिंदगी भर के लिए उ...