नई दिल्ली, जुलाई 27 -- Anupama 27 July 2025 Written Update: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। सीरियल का 27 जुलाई 2025 का एपिसोड शुरू होगा अनुपमा के मुंबई वाले गरीब मोहल्ले में पराग कोठारी की एंट्री के साथ। वहां मौजूद रह शख्स और औरतें हैरान होंगी कि इतना बड़ा आदमी आखिर अनुपमा से मिलने क्यों आया है? सबसे पहले जस्सी को शक होने लगेगा और सरिता ताई उसे समझाएगी कि दिमाग के घोड़ों को लगाम दे और अनुपमा पर यकीन रख, वो कुछ गलत नहीं होने देगी।पराग का ऑफर ठुकरा देगी अनुपमा अनुपमा अंदर पहुंचेगी और पराग कोठारी से आने की वजह पूछेगी तो पराग सीधी बात करेगा। पराग कोठारी तब अनुपमा को एक कार्ड दिखाएगा और कहेगा कि यह एक इंटरनेशनल कार्ड है, इससे जितने चाहे पैसे स्वाइप कर लीजिए और कॉम्पटिशन मे...